सुपर मार्केट की टेक्निक 

जब कोई सुपरमार्केट जाता है तो उसे खाली बास्केट दिया जाता है , ताकि कोई एक चीज खरीदने के इरादे से आया हो तो वह भी ज्यादा प्रोडक्ट खरीदेगा । नीचे की तरफ बिस्कुट और चॉकलेट रखे होते हैं ताकि बच्चों के हाथ आसानी से पहुंच सके और वह बिस्कुट और चॉकलेट खरीदने की जिद करें । जरूरत की चीजें जैसे आटा , चावल , दाल , गेहूं ये सब अंदर की तरफ रखा होता हैं ताकि कस्टमर पूरा सुपर मार्केट घूमे और सुपर मार्केट के सारी प्रोडक्ट्स को देखें इससे उसका मन ललचाएगा और वह कई सारे प्रोडक्ट खरीदेगा । सुपर मार्केट में घड़ी और विंडो नहीं होती है ताकि कस्टमर को अपने कीमती वक्त गुजरने का एहसास ना हो ।